इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर के माध्यम से मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह को 50 पीपीई किट जनपद हापुड़ की सुरक्षा में लगे हुए पुलिसकर्मियों के जीवन सुरक्षा हेतु मंडलीय सचिव सोनू चुग एवं सचिव शांतनु सिंघल के द्वारा एसोसिएशन की ओर से सहायता स्वरूप दी गई है। जैसा कि सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई बोर्ड मीटिंग में सभी सदस्यों ने एकमत से प्रण लिया था कि जिस प्रकार शासन, पुलिसकर्मी,स्वास्थ्य कर्मी, हापुड़ की जनता की सेवा में दिन रात कार्यरत हैं, उसी प्रकार संपूर्ण एसोसिएशन भी तन ,मन ,धन से यथा संभव सहायता करने में कभी पीछे नहीं रहेगी।
SIR नोटिस के निस्तारण के दौरान बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया काम
🔊 Listen to this SIR नोटिस के निस्तारण के दौरान बिजली गुल, मोबाइल की रोशनी में किया काम हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस.आई.आर के तहत नोटिस मिलने के बाद मतदाता हापुड़…
Read more






















