
हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला छावनी में निधन हो गया जिनका पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव पहुंचा। अंतिम दर्शन करने के लिए लोग मकानों की छतों पर चढ़ गए। सड़कों पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण अग्निवीर मोईन चौधरी का निधन हो गया जिनका पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव कमालपुर पहुंचा। आसपास के क्षेत्र के लोग अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मोईन चौधरी 2022 में अग्नि वीर भारतीय सेना में भर्ती हुए थे जो देश की सेवा करने का जज्बा व साहस रखते थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को 24 वर्षीय अग्निवीर मोईन चौधरी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो मातम पसर गया। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर गांव कमालपुर पहुंचा।






















