
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने मनाया गणतंत्र दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा राजेंद्रनगर हापुड़ स्थित प्रधान कार्यालय पर 77वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महासभा महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने प्रधान कार्यालय पर विद्वानों संग झंडा फहराया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पंडित के सी पाण्डेय ने देश की स्वतंत्रता में बलिदानियों के योगदान को याद करते हुए नमन किया तथा स्वतंत्र भारत में समस्त सरकारों द्वारा किये गए। विकास कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्मयुक्त समभाव कानून से ही सभी का विकास संभव है। देश को विकसित बनाने के लिए सभी वर्गों में सामंजस्य आवश्यक है युवा वर्ग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महासभा द्वारा सदैव सकारात्मक मार्गदर्शन कार्य होगा उन्होंने धर्मयुक्त राष्ट्र की परिकल्पना साकार करने की बात कही तथा सभी को बधाई दी। इस अवसर पर महासभा तृतीय वार्षिकोत्सव में प्रथम तीन सम्मानित समन्वय आदरणीय पंडित अजय पाण्डेय, महामंत्री विदुषी अनिशा सोनी पाण्डेय जी तथा मंत्री डॉ0 करुण शर्मा जी के द्वारा शानदार पार्टी दी गई जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा ने गणतंत्र के वास्तविक महत्व को बताया। साथ ही आपसी एकता पर बल दिया और महासभा की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महासभा विद्वानों विशेष रूप से अध्यक्ष पंडित के सी पाण्डेय जी के नेतृत्व पर गर्व व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए सभी से एकजुट होकर साथ देने को कहा जिससे महासभा उपलब्धि एवं यश की और अधिक ऊंचाई प्राप्त कर सके संचालन प्रचार मंत्री पंडित प्रशांत वशिष्ठ ने किया।
कार्यक्रम में संरक्षक आदरणीय पंडित वासुदेव शर्मा, पंडित अमरजीत पाण्डेय, परामर्श मण्डल विद्वान ओमप्रकाश पोखरियाल, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, मंत्री डॉ0 करुण शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक, मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी, प्रवक्ता पंडित आशीष पोखरियाल,प्रचार मंत्री पंडित प्रशांत वशिष्ठ,संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी एवं एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल,सह संगठन मंत्री पंडित शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, सह कोषाध्यक्ष पंडित अजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी विद्वान पंडित उमेश शर्मा,पंडित रज्जन लाल अवस्थी,पंडित अनुपम, पंडित शिवम शुक्ला,पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, पंडित विनोद पाण्डेय, चित्रा कौशिक, सीता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























