
हापुड़ में निकली देशभक्ति से परिपूर्ण परेड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 77वे गणतंत्र दिवस पर सोमवार को शिक्षा भारती से संबंध विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने नगर में कदमताल के साथ मार्च कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया और नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल छात्र छात्राएं कदम करते हुए आगे बढ़ रही थी जिसमें सेना के तीनों अंगों की टुकड़ियों शामिल थी और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी से दुश्मनों को यह साफ संदेश जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि अभी भी जारी है। भारतीय सेना दुश्मन के नापाक इरादों का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।
परेड में शामिल छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए थी जिन पर पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ इंडिया जैसे स्लोगन अंकित थे। भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंग, वीरांगनाओं की झांकी भारतीय व सनातन संस्कृति का संदेश दे रही हैं।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























