
सरस्वती ज्ञान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां देश भक्ति और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पुलिस कर्मियों ने भी बच्चों के साथ सेल्फी ली और उनका मनोबल बढ़ाते हुए। उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्कूल की प्रधानाचार्या स्वामी वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बाबूगढ़ में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें देखकर सभी में काफी उत्साह दिखा और तालियां बजाकर सभी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने जमकर तालियां बजाई।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























