
फौजी के निधन पर शोक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वर्ष-1971 के युध्द में शामिल रहे 84 वर्षीय धर्मपाल सिंह ( ADC ) का रविवार को हापुड के गांधी बिहार में निधन हो गया।वह ग्राम निसरखा जिला बुलंदशहर से आकर आवास विकास गांधी विहार मेरठ रोड हापुड़ पर रहे थे। छावनी से आकर मिलिट्री सैनिको के द्वारा सलामी दी गई।हापुड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने भी उपस्थित होकर उनके पार्थिव शरीर पर शीश झुकाकर श्रध्दासुमन अर्पित किए।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926


























