
होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के नाम पर धनराशि मांगने वालों से रहें सावधान
हापुड़, सूवि (ehapurnews.com): होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के भर्ती वर्ष 2025-26 की सम्पूर्ण प्रक्रिया उ०प्र० शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा निर्देशों के अन्तर्गत उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पादित की जा रही है।
अतः होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के भर्ती के नाम पर किसी भी अभ्यर्थी से किसी प्रकार की धनराशि माँगे जाने का कोई प्राविधान नहीं है। यदि कोई व्यक्ति चाहे वह होमगार्ड्स विभाग से संबंधित हो अथवा संबंधित नहीं हो, किसी अधिकारी/कर्मचारी अथवा किसी प्रभावशाली व्यक्ति का नाम लेकर भर्ती कराने का दावा करते हुए धन की माँग करता है तो वह पूर्णत अवैध, भ्रामक एवं दण्डनीय अपराध है तथा अभ्यर्थियों/अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे किसी प्रकार के दलाल, एजेन्ट, फर्जीकाल, संदेश या सोशल मीडिया पर प्रसारित अप्रमाणित सूचनाओं से सावधान रहें तथा किसी प्रलोभन में न आयें। यदि किसी अभ्यर्थी से भर्ती के नाम पर उत्कोच की मांग की जाती है या दिया जाता है अथवा किसी प्रकार की धोखाधड़ी का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को दें।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























