
धौलाना में SIR विशेष गहन पुनरीक्षण की सुनवाई जारी
हापुड़,सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):धौलाना ब्लॉक में एस आई आर पर सुनवाई के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़ श्वेता पूठिया को AERO (Assistant Electoral Registration Officer / सहायक निर्वाचक नामावली अधिकारी) नियुक्त किया गया है।AERO श्वेता पूठिया की निगरानी में चल रही प्रक्रिया, 31 जनवरी तक सुनवाई होगी।
धौलाना तहसील के धौलाना ब्लॉक में SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची से संबंधित नोटिसों की सुनवाई निरंतर जारी है। AERO श्वेता पूठिया की निगरानी में संपूर्ण प्रक्रिया संचालित की जा रही है। प्रशासन के अनुसार यह सुनवाई 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
सुनवाई के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन कराने एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हो रहे हैं। मतदाताओं द्वारा वोट बनवाने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से संबंधित दस्तावेज सहित आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनका विधिवत परीक्षण किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, अनूपपुर डिबाई के शिक्षक अमित कुमार शर्मा ने सहायक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
अधिकारियों ने बताया कि SIR विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करें।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846

























