
घेर में जा रहे तहेरे व चचेरे भाइयों पर हमला, चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी शाहरुख ने गांव के ही कुछ लोगों पर घर से घेर में जाते समय उसके भाई जुनैद, चचेरे भाई तजकार व मुरसलीन पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल करने का आरोप लगाया है। इस दौरान जुनैद व तजकार गंभीर से घायल हो गए। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
शाहरुख ने बताया कि बुधवार की रात करीब 7:30 बजे उनके भाई जुनैद वे चचेरे भाई तजकार व मुरसलीन घर से घेर में जा रहे थे। रास्ते में सूफी की एसटीडी के पास गांव के ही शादाब, सरताज, फारूक व समेदीन ने उन्हें रोक लिया और उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में उनके भाई जुनैद, तहेरे भाई तजकार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद भाई जुनैद घायल होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सरताज, शादाब, फारूक और समयदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























