
दानिश कुरैशी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी व फिल्मो के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन व आलिया भट्ट अभिनेत्री, अभिनेता एक्टर विक्की कौशल ने उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ निवासी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन व नगर पालिका परिषद हापुड़ के ब्रांड एंबेसडर मो दानिश कुरेशी को नेशनल गुड सेमेरिटन राहवीर के रूप में मान्यता प्रदान करते हुए अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
पूरे भारत वर्ष से पांच व्यक्तियों एक हिमाचल, एक त्रिपुरा, एक पूना, एक पटना, एक उत्तर प्रदेश से पांचो गुड सेमेरिटन राहवीरो को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के द्वारा सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर सभी लोग समय रहते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने का कार्य करें तो समाज में परिवर्तन आएगा ओर जो घायल व्यक्ति है जो किसी का बेटा, पति, भाई है उसके घर को एक नया जीवनदान मिलेगा जो एक पुण्य का कार्य है,
दानिश कुरेशी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा व रालोद के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दीपक चौधरी, रालोद के नगर अध्यक्ष खालिद जिलानी, धर्मगुरु कारी शहजाद, डा असद सिद्दीकी, डॉ दिलशाद अली, डॉ आमिर अब्बासी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव यूथ इमरान इलाही , सोहेल सैफी हाजी साजिद, मौ शाहरुख, सोनिया, डॉ केपी सिंह, डॉ नवीन, जाहिद अली आदि ने फोन व मैसेज पर मुबारकबाद दी।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























