
सड़क सुरक्षा माह में 93 स्कूल बसों की गई जांच
हापुड, सीमन /संजय कश्यप(ehapurnews.com):सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को परिवहन टीम ने 93 स्कूल वाहनो की फिटनेस की जांच की और 78 वाहनों के चालान किए। सड़क सुरक्षा माह 1जनवरी-2026 से 31 जनवरी-2026 तक मनाया जाएगा।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ रमेश कुमार चौबे एवं आशुतोष उपाध्याय यात्री कर अधिकारी हापुड़ तथा प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्कूलों में जाकर बसों की चेकिंग की गयी, जिसके तहत कुल 93 बसों की चेकिंग की गयी, जिन बसों में कुछ कमियां पायी गई उन्हें एक सप्ताह में ठीक कराकर परिवहन विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया गया, इसके अतिरिक्त अवैध पार्किंग एवं गलत दिशा में वाहन चलाने आदि में 78 वाहनों का चालान किया गया तथा बस व ट्रक चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ यह भी बताया गया कि जनपद हापुड़ में विगत एक वर्ष में बहुत सारी दुर्घटनाएं गलत दिशा में गाडी चलाने एवं सड़क पर गलत तरीके से गाडी पार्किंग के कारण हुई है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com


























