
डिप्टी सीएम ने गिनाई सरकार की योजनाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हापुड़ के सिद्धबली मार्बल स्थित कार्यक्रम में शहर के उद्यमियों एवं व्यापारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सिद्धबली मार्बल के फर्म मालिक मनोज गोयल द्वारा उपमुख्यमंत्री का बुके भेंट कर एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर डिप्टी सीएम ने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों एवं व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा व्यापार को सुगम बनाने, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, निवेश को बढ़ावा देने तथा रोजगार सृजन के लिए अनेक प्रभावी योजनाएँ लागू की गई हैं, जिनका लाभ उद्यमियों एवं व्यापारियों को मिल रहा है।
कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ के साथ शहर की व्यापारी समस्याओं, कानून-व्यवस्था, यातायात, सुरक्षा एवं विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जहाँ उद्यमियों एवं व्यापारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार संवाद एवं सहयोग की अपेक्षा जताई।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























