
बाबूगढ़: हत्या के प्रयास में तीन पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा में एक व्यक्ति पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाबूगढ़ के गांव कोटा हरनाथपुर के संजीव ने बताया कि उसका भाई मुकेश गांव के पास एक झोपड़ी में रहता है। 11 दिसंबर 2025 को भाई अपनी झोपड़ी में था। तभी गांव का महेंद्र सिंह, सागर और रजत झोपड़ी पर पहुंचे और भाई के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर धारदार हथियार और तमंचे की बट से वार कर हमला बोल दिया। हमले में मुकेश के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। दोनों पैरों और हाथों में भी गंभीर चोट आई है। घायल को मेरठ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। 22 दिसंबर को भाई को अस्पताल से घर लाया गया जिसके बाद एसपी से मामले में न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867

























