
स्वस्थ महिला का आर्थिक विकास में अतुलनीय सहयोग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एस0एस0वी0 पी0जी0 काॅलिज, हापुड़ के गर्ल्स एण्ड वूमेन वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को महिला स्वास्थ्य विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कमेटी की संयोजिका प्रो0 रानी तिवारी ने कहा कि महिलाएं समाज का आधार है और उनका अच्छा स्वास्थ्य पूरे परिवार और समाज के कल्याण और आर्थिक विकास के लिए जरूरी है। डाॅ0 कल्पना सिंह ने कहा कि महिलाओं का अच्छा स्वास्थ्य उन्हें अपनी भूमिकाओं को ठीक से निभाने में मदद करता है। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें जैसे भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य की समस्या, महिला स्वास्थ्य सुधारने के उपाय, महिला स्वास्थ्य क्यों जरूरी है आदि। महिलाओं का स्वास्थ्य शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण से जुड़ा एक व्यापक क्षेत्र है। इसे अच्छा रखने के लिए संतुलित पोषण, नियमित व्यायाम, समय पर डाॅक्टरी जांच एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है ताकि महिलायें स्वस्थ एवं सशक्त जीवन जी सकें। इस परिचर्चा में आरजू, ईषा, इषिका, संध्या, कशिश, इलमा, कमल, प्राची, नितिशा आदि उपस्थित रही।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























