
हापुड़ डिपो में चालकों की भर्ती के लिए 23 को होगा ड्राइविंग टेस्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन निगम में चालकों की कमी दूर करने के लिए संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 23 जनवरी को हापुड़ डिपो परिसर में चालकों का ड्राइविंग टेस्ट होगा। हापुड़ रोडवेज डिपो में वर्तमान में 30 संविदा चालकों की कमी है। पिछले दो हफ्ते से भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पिछले हफ्ते भी डिपो में आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया गया था। इनमें तीन टेस्ट में पास हुए अब 23 जनवरी को दोबारा से ड्राइविंग टेस्ट होगा।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627

























