
कृषक निशुल्क दलहन बीज मिनीकिट के लिए पंजीकरण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम अंतर्गत जायद- 2026 में उर्द एवं मूँग के बीज मिनीकिट की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाने की तिथि 29 जनवरी 2026 तक है।
जनपद हापुड़ में मूँग मिनीकिट का लक्ष्य 40 है, जिसमें अभी तक 14 बुकिंग कन्फर्म हो चुकी हैं।
उर्द मिनीकिट का लक्ष्य भी 40 है, जिसमें अभी तक 3 बुकिंग कन्फर्म हो चुकी हैं।
अवशेष लक्ष्य के सापेक्ष अधिक बुकिंग होने पर कृषक चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।
सभी सम्मानित कृषक भाइयों से अनुरोध है कि कृपया कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर शीघ्र आवेदन करें और चार किलोग्राम बीज मात्रा की निःशुल्क मिनीकिट योजना का लाभ पाएँ।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365


























