
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अपने बड़े भाई की हत्या के मामले में मृतक के छोटे भाई दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में गुरुवार की शाम मृतक उमेश ने परिजनों से ₹50,000 की मांग की थी। उमेश शराब पीने का आदी था। जब रुपयों की मांग पूरी नहीं हुई तो वह घर में मारपीट करने लगा। परिजनों के साथ मारपीट होता देख उमेश का छोटा भाई दीपांशु आग बबूला हो गया जिसने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी मौत हो गई।
बहादुरगढ़ पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी संगीता और अन्य सदस्यों से सख्ती से पूछताछ की तो असलियत का पता चला। पत्नी संगीता ने अपने देवर दीपांशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मृतक के छोटे भाई दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे के आला कत्ल चाकू भी बरामद किया है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926

























