
हापुड़ में तैनात महिला कांस्टेबल हुई दहेज की शिकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने पति व ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर ससुरालियों के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार महिला कास्टेबल की शादी 30 नवम्बर को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव कुटवा के सागर के साथ रितिरिवाज के अनुसार हुई थी। विवाह में महिला कास्टेबल के पिता ने कार की मांग पर नौ लाख रुपए नकद दिए थे। इसके अतिरिक्त सागर व परिवारजनों को सोने के जेवरात दिए थे। आरोप है कि महिला कांस्टेबल के ससुरालिए दहेज में दिए गए नगदी, जेवर व अन्य सामान से संतुष्ट नहीं थे और ससुरालिए आए दिन महिला कांस्टेबल का उत्पीड़न करते थे। पति सागर महिला से सैलरी भी मांगता था। दहेज की मांग को लेकर रिश्ता भी तोड़ दिया था। परंतु बिचौलियों की मध्यता से सम्बंध बहाल हो गए, परंतु ससुरालियों की दहेज की मांग समाप्त नहीं हुई। महिला का पति सागर शराब पीने का आदी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी 2026 को महिला का पति हापुड़ कोतवाली में उसके कमरे पर आ गया और उसके साथ जबरदस्ती व मारपीट की और 20 लाख रुपए की मांग करने लगा। महिला ने पति सागर, सास कविता, ननद नेहा, देवर कपिल, व चचया ससुर सोनू के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया है।

























