
गढ़: सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बदरखा गांव के पास हुए हादसे में घायल हुए व्यक्ति की मेरठ में अस्पताल के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
गढ़ के मौहल्ला जैन वाली गली निवासी 33 वर्षीय दीपक तीन दिन पहले बाइक से गढ़ आ रहा था। गांव बदरखा के पास उसकी बाइक की एक गाड़ी से भिड़ंत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया जबकि दीपक सड़क किनारे बेहोश होकर पड़ा रहा। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां मेरठ में उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























