
बच्चों को बांटे उपकरण
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):बेसिक शिक्षा विभाग हापुड के तत्वावधान में सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सर, सिंभावली में एक शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।जरूरतमंद को सहायक उपकरण मिलने से अभिभावक खुश नजर आए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























