
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र की बछलौता रोड पर एक भवन का नियमों के विपरीत निर्माण हो रहा है जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। सड़क पर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण हो रहा है जिसमें नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
बाबूगढ़ क्षेत्र की बछलौता रोड पर अवैध रूप से एक भवन का निर्माण हो रहा है। यदि इस भवन के छज्जे पर निगाह डाली जाए तो यह काफी ज्यादा बाहर निकला हुआ है। ग्रेप की पाबंदियों के बीच खुले में निर्माण सामग्री रखकर भवन का निर्माण हो रहा है। अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
























