
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईं आई ए) के मुख्यालय लखनऊ के द्वारा उ.प्र. उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहयोग से “इंडिया फूड एक्सपो (10वां संस्करण)” का आयोजन 16 से 18 जनवरी 2026 को रेगालिया ग्रीन्स, लखनऊ में किया गया। जिसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया गया। जिसमें चैप्टर हापुड़ के अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने भी इस एक्सपो में भाग लिया। इस अवसर पर आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल द्वारा प्रदेश की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े ईकाइयों के लिए आवश्यक पालिसी रिफॉर्म्स एवं प्रमुख समस्याओं / मुद्दों को शासन के समक्ष रखा गया। इसके सहआयोजकों में इनवेस्ट यूपी और बागवानी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग भी शामिल है।
इस आयोजन का मकसद नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों, खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं, कृषि और डेयरी उद्यमों, मशीनरी और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, पैकेजिंग, कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स, स्टार्ट-अप, शिक्षाविदो व निवेशकों को एक छत के नीचे लाना है। साथ ही फूड प्रोसेसिंग वैल्यू चेन में निवेश, तकनीकी अपनाने,कौशल विकास, एंटरप्रेन्योरशिप और रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इस फूड एक्सपो में मुख्य रूप से इंडियाना फूड्स, फमीस, फलातो, संध्या प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एशियन थाई फूड्स लखनऊ आदि कई ब्रांड्सा के स्टाल उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा, आकाश शर्मा, गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे।

ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























