
27 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, डीएम ने प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की नगर पालिका सीमा से टोल प्लाजा हटाने, ब्रजघाट बाईपास को स्याना चौराहे से निकालने और लठीरा गंगा पर पुल निर्माण की मांग को लेकर गढ़ तहसील प्रांगण में धरना पिछले 27 दिनों से जारी है। शनिवार को जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर समाधान का आश्वासन दिया।
समाजसेवी पंकज लोधी ने बताया कि कई संगठनों का उन्हें समर्थन भी मिला है। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कीमत पर यह टोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक मांगे पूरे नहीं होती उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों से शनिवार को जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे ने मुलाकात की और मामले में समाधान का आश्वासन दिया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























