
जल संरक्षण को लेकर बैठक
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी हापुड हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान कैच द रेन का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक आधारित जल संरक्षण को बढ़ावा देना वर्षा जल संचयन प्रयोग के आधार पर जल संचयन जन भागीदारी (JSJB-2.0) पहल की शुरूआत JSA:CTR के अन्तर्गत जल संरक्षण को सशक्त एवं भूजल पुनर्भरण हेतु समस्त जल संरक्षण से सम्बन्धित विभागों की उपस्थिति में शनिवार को विकास भवन सभागार जनपद हापुड में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें श्री केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के डॉ० आर०के० प्रसाद वैज्ञानिक-डी, श्री अनवर शेख उपायुक्त मनरेगा, जनपद हापुड़, श्री अंशु गौरव, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई हापुड़ एवं श्रीमति अंकिता राय, सहायक अभियन्ता, भूगर्भ विभाग जनपद मेरठ, उपस्थित रहें। सर्वप्रथम डॉ० आर०के० प्रसाद वैज्ञानिक-डी ने CGWB द्वारा तैयार जनपद भूजल रिचार्ज प्लॉन तथा BISAG द्वारा तैयार किया गया ग्रामवार रिचार्ज मानचित्र (जल शक्ति मंत्रालय से अनुमोदित) श्री हिमांशु गौतम, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जनपद हापुड एवं बैठक में जल संरक्षण विभागों से उपस्थित अधिकारियों को अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में जल संरक्षण एवं विभिन्न भूजल रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण एवं इसके अतिरिक्त भविष्य में तैयार किये जाने वाले भूजल रिचार्ज संरचनाओं की रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। तदानुसार मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731

























