
रजवाहा ओवरफ्लो होने से हुआ जलभराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मुबारकपुर और नवादा के जंगलों में रजवाहा ओवरफ्लो होने से आसपास के इलाकों में पानी भर गया जिससे सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न हो गई। किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्य मार्ग तक पानी पहुंच गया। ऐसे में इलाका पानी में डूब गया। क्षेत्र वासियों ने मामले में नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि रजवाहा इस कदर ओवरफ्लो हो चुका है कि इसका पानी सड़क तक आ गया है। आने-जाने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि सड़क से निकलना ही दूभर हो चुका है। राहगीरों ने जल निकासी की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























