
चितौली रोड पर मानकों के विपरीत भवन का अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध कालोनी व अवैध निर्माण की बाढ़ आई हुई है। हापुड के चित्तौली मार्ग पर तेजी से पनप रहे अवैध निर्माण को देख कर आंखें खुली की खुली रह गई। चितौली मार्ग पर शायद ही कोई ऐसा भवन हो जिसका मानचित्र एचपीडीए से स्वीकृत हो। अब एक ऐसे बहुमंजिले व्यवसायिक भवन के निर्माण का मामला प्रकाश में आया है जिसने कायदे-कानून को ताक पर रख दिया है।
हापुड़ में चितौली जाने वाले मार्ग पर कुछ दूरी के बाद मोड़ पर सड़क किनारे एक बहुमंजिला भवन बन रहा है, जो निश्चित रूप से आवागमन में बाधा बनेगा और हादसों को न्यौता देगा, क्योंकि भवन की ओट के कारण सड़क पर आते-जाते वाहन नहीं दिखेंगे। भवन निर्माण के लिए सड़क से सम्बंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है। इसी मार्ग पर अवैध कालोनियां भी काटी जा रही है। भवन निर्माण में बेनामी रकम के निवेश के साथ-साथ जीएसटी की भी चोरी की जा रही है।
भवन निर्माण सामग्री पर 28 प्रतिशत जीएसटी है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार लोगों तथा जीएसटी विभाग को इस ओर ध्यान देकर अवैध निर्माण को रोकने के साथ-साथ कर चोरी को रोकने के लिए आगे आना चाहिए।
#यूपी सरकार
#जीएसटी
#एचपीडीए
1st Mall of Hapur || M. 9557396447
























