
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर में गुरुवार की रात छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर, साक्षय के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।जनपद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीट भटनागर ने बताया कि 35 वर्षीय उमेश पुत्र नरेश निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर अपने परिवार के साथ रहता था जो शराब पीने का आदी था। उमेश की पत्नी संगीता ने बताया कि गुरुवार की रात उसका पति घर आकर अपनी नौकरी के लिए ₹50,000 की मांग कर रहा था। इस दौरान घर में विवाद हो गया जिसके बाद उमेश के छोटे भाई दीपांशु ने अपने बड़े भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की और शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mutual Fund SIP व Stock Market में इन्वेस्टमेंट सर्विस के लिए संपर्क करें: 9720669699

























