
धीरखेड़ा में उद्यमियों ने उठाई बिजली से जुड़ी समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा पर एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में औद्योगिक इकाइयां चलाने वाले उद्यमियों की बिजली से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। इन समस्याओं को विस्तार पूर्वक समझने तथा इनका निस्तारण करवाने के लिए एस के अग्रवाल अधीक्षण अभियंता (अब स्थानंतरण हो चुका है) एवं आशीष कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग हापुड़ अपनी टीम के साथ बैठक में उपस्थित रहे तथा उद्यमियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पिछले कुछ महीनो में चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा तथा उनकी टीम के द्वारा बताई गई बिजली की समस्याओं को काफी हद तक निस्तारित किया गया है तथा साथ ही अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि वह बची हुई समस्याओं एवं आज बताई गई समस्याओं को भी जल्द ही सुलझाने का प्रयास करेंगे। आज की मंथन बैठक में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष उपखण्ड अधिकारी हिमांशु सचान के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उद्यमियों ने बताया कि पिछले सत्र की बैठक में अधिकारियों द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उपखण्ड अधिकारी सप्ताह में दो दिन धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बिजली घर में उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। किन्तु उद्यमियों का आरोप है कि उक्त निर्देशों के बावजूद उपखण्ड अधिकारी नियमित रूप से निर्धारित दिनों में बिजली घर पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जिससे औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता से मांग की कि इस विषय में शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र के उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। सचिव लवलीन गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में जर्जर तारों एवं खम्भों को बदलने के लिए उनका धन्यवाद किया एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। बैठक में कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल मंडलीय सचिव शांतनु सिंघल सीईसी मेंबर राजेंद्र गुप्ता आईवाईसी कैप्टन वैभव गुप्ता आईवाईसी वाइस कैप्टन मुदित बंसल आईवाईसी कोषाध्यक्ष आयुष गर्ग प्रमोद गोयल राजीव गर्ग राजीव गुप्ता लोकेश गोयल कपिल अरोड़ा नीरज गुप्ता तथा अन्य उद्यमी बंधु उपस्थित रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























