
वाहन चोर पुलिस ने दबोचे,असलाह बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ़ पुलिस ने ई-स्कूटी लूट व मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियो के कब्जे से लूटी गयी ई-स्कूटी, चोरी की प्लेटिना मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त स्पलेण्ड़र मोटरसाइकिल एवं दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोरों ने 12 जनवरी-2026 की रात्रि मे ग्राम बनखण्डा पैट्रोल पम्प के पास ई-स्कूटी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी थाना बाबूगढ के गांव रसूलपुर का उचित व वनखंडा का रौनक त्यागी है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























