
शुगर मिलों ने किया 11.60 करोड़ का भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली और हाफिजपुर में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल ने किसानों का करीब 11. 60 करोड रुपए का भुगतान किया है। बुधवार को दोनों मिलों ने 11 करोड़ 60 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया। सिंभावली क्षेत्र में 8 करोड़ 57 लाख और बृजनाथपुर शुगर मिल ने 3 करोड़ 3 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























