
गांव पीरनगर में सरकारी स्कूल की स्वीकृति पर ग्रामीणों में हर्ष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के ग्राम पंचायत पीरनगर में मुख्यमंत्री आदर्श मॉडल स्कूल,कम्पोजिट विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायत पीरनगर में मुख्यमंत्री आदर्श मॉडल स्कूल की स्वीकृति होने के उपरांत बुधवार को बीकेयू लोकहित के संस्थापक व राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता हरीश हूण व ग्राम प्रधान पीरनगर पिंटू प्रधान ने जिलाधिकारी जनपद हापुड़ अभिषेक पांडेय से भेंट कर का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
किसान नेता हरीश हूण ने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श मॉडल स्कूल की स्थापना क्षेत्र के सामाजिक एवं शैक्षिक विकास में एक मजबूत बुनियाद साबित होगी। यह विद्यालय न केवल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। शिक्षा ही सबसे बड़ी ताकत होती है, और इस स्कूल के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने का सशक्त अवसर मिलेगा।
ग्राम प्रधान पिंटू प्रधान ने कहा कि यह निर्णय ग्राम पंचायत पीरनगर सहित आसपास के गांवों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और समाज के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलेगी,साथ ही आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही स्कूल का निर्माण कार्य प्रारंभ होकर बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























