
गांव झंडा मुर्शदपुर में 12 करोड़ की लागत से काली नदी पर बनेगा पुल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंडा मुर्शदपुर में काली नदी पर करीब 12 करोड रुपए की लागत से पुल का निर्माण होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उसके बनने से 15 गांव के हजारों ग्रामीणों के आने जाने की राह आसान होगी।
मुर्शदपुर में काली नदी के ऊपर बना पुल 35 साल पुराना है जो जर्जर हालत में है। इसकी चौड़ाई भी कम हैसे जिसके निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























