
पिलखुवा: अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर नवविवाहिता के साथ की मारपीट, टूटी कंधे की हड्डी
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला करीमपुरा की रहने वाली नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पीटा। इस दौरान पीड़िता के बाएं कंधे की हड्डी टूट गई। चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रूमा ने बताया कि उसका निकाह 14 मई 2025 को मेरठ के ऊंचा सद्दीक नगर नाला के बिलाल से हुआ था। पिता गुलजार ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया। निकाह के तुरंत बाद से ही पति बिलाल, सास कमर निशा, जेठ अतीक, इमरान, दिलशाद, जेठानी नाजिया और नंद रानी ने लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। 9 जनवरी को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके बाएं कंधे की हड्डी टूट गई और चेहरे पर भी चोट आई हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

























