
धौलाना: आने वाले कुछ दिनों तक फैक्ट्रियों की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कुछ फैक्ट्रियों की विद्युत आपूर्ति आने वाले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगी। सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विशेष अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बुधवार को भूखंड ई-52 से ई-65 तथा सी-9 से सी-12 की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
बृहस्पतिवार को डी-1 से डी-14 और जी-243 से जी-263 तक के आपूर्ति करने वाली लाइन के मरम्मत कार्य के चलते बिजली बंद रहेगी। शुक्रवार को ई-8 से ई-65 और सी-1 से सी-12 तक बिजली कटौती प्रस्तावित है। इसी प्रकार रविवार को ई-8 से ई-65, सी-1 से सी-12, डी-1 से डी-14 तथा जी-243 से जी- 263 की आपूर्ति बाधित रहेगी।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर

























