
कड़ाके की सर्दी में टोल के खिलाफ 22 दिनों से धरना जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के पास हाईवे पर बने टोल के खिलाफ पिछले 22 दिनों से धरना जारी है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तिगड़ी व लठीरा के बीच गंगा पर पुल बनाया जाए और बाईपास को स्याना चौराहे तक किया जाए। वह कड़ाके की सर्दी के बीच गढ़ तहसील प्रांगण में बैठे हुए हैं। पंकज लोधी के नेतृत्व में जारी धरने में कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। 22वें दिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा अपनी टीम के साथ पहुंचे और सभी मांगों को उचित बता अपना समर्थन दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























