
राशन के चावल लदे जुगाड़ की टक्कर से दरोगा हुए चोटिल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में राशन डीलर गरीबों का निवाला छीनकर ब्लैक करने में जुटे है, इसकी पोल सोमवार को सुबह उस समय खुल गई जब एक जुगाड ने बाबूगढ़ में एक दरोगा को टक्कर मार दी। इस जुगाड़ में राशन का चावल लदा था, जो बाबूगढ़ की राशन की दुकानों से एकत्र करके हापुड़ की पक्का बाग मंडी में धंधेबाजों के ठिकानों पर लाया जा रहा था। यह जुगाड़ वाहन भी चोरी के स्कूटर, बाइक आदि के पार्टस जोड़ कर बनाया गया है और परिवहन विभाग की कोई अनुमति इस जुगाड़ के पास नहीं है। वाहन चालक विकलांग और नौसीरिखया है।
जनपद के राशन डीलर उपभोक्ता को 1-2 किलो चावल, कम देते हैं और इस प्रकार एकत्र चावल को छोटे-छोटे कट्टों में पैक कर देते हैं। इस के तुरन्त जुगाड़, मयूरी साइकिल, स्कूटी आदि छोटे-छोटे वाहनों से धंधेबाजों के ठिकानों पर पहुंचा देते हैं। हापुड़ की पक्काबाग मंडी में करीब आधा दर्जन ऐसे ठिकान है, जो राशन के चावल का धंधा करते है और मोटा मुनाफा कमा रहे है।
बात सोमवार की सुबह है कि जब राशन के चावल से लदे एक जुगाड़ वाहन ने बाबूगढ़ के मेन चौराहा पर तैनात दरोगा सूर्यपाल सिंह को टक्कर मार दी। दरोगा के पैर में चोट लगी है। दरोगा को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। इस हादसे के जुगाड़ चालक मौके से फरार हो गया। यदि जिला प्रशासन पूरे प्रकरण की गहनता से जांच करे तो जनपद में पनप रहे राशन माफियो की पोल खुल जाएगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264



























