
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11 वें दिन जनपद हापुड़ में एआरटीओ रमेश चौबे और पीटीओ आशुतोष उपाध्याय द्वारा टी पी नगर, निजामपुर, पिलखुवा में जागरूकता अभियान और प्रवर्तन की कार्यवाही की गई जो लोग हेलमेट लगा कर बाइक चला रहे थे उन्हें प्रोत्साहित किया गया, जो लोग बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते पाए गए उनपर चालान की कार्यवाही की गई और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि BIS मानक का ही हेलमेट प्रयोग करें जिसमें बिना हेलमेट 73 चालकों का चलान किया गया। इसके अतिरिक्त सीटबेल्ट, गलत दिशा में संचालन, गलत पार्किंग, मोबाइल फोन प्रयोग करने आदि में कुल 103 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर हेलमेट पहनने हेतु जागरूक भी किया गया।


























