
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान पर बैठे बाप-बेटे के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। एक आरोपी ने अभद्रता की, विरोध करने पर सिर पर ईंट से वार कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान पिता के सर पर ईंट लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला आठ जनवरी की रात का है, स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित परशुराम कॉलोनी निवासी हार्दिक सिंघल ने बताया कि वह क्रांति प्रसाद की धर्मशाला के पास कन्फेक्शनरी की दुकान पर अपने पिता के साथ बैठकर हिसाब-किताब कर रहा था। तभी विवेक कुमार दुकान पर आया और सामान मांगने लगा। पिता ने उसे सामान दे दिया। रुपए मांगने पर गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। आरोपी ने पिता से डायरी छीन ली। विरोध करने पर मारपीट की और पिता पर ईंट से हमला कर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

























