
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्राचीन सिद्धपीठ श्री मंशा देवी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ होने से पहले रविवार की सुबह हजारों श्रृद्धालु महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
रविवार की सुबह पीतवस्त्र धारण किए हजारों महिलाएं हापुड़ के श्री चंडी मंदिर परिसर में एकत्र हुई, जहां कलश पूजन विधि-विधान के साथ सम्पूर्ण हुआ। इसके बाद महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर कलश धारण किए और बैंड-बाजों के साथ मंगलगीत गाते हुए हापुड़ के कबाड़ी बाजार, माता मौहल्ला, कोठी गेट हुए कथा स्थल श्री मंशा देवी मंदिर पहुंची, जहां महिलाओं ने व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए। कथा वाचक सन्त आचार्य राजीव कृष्ण भारद्वाज की अगुवाई में निकाली गई कलश यात्रा हापुड़ के जिस भी मार्ग से गुजरी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
श्री मंशा देवी मंदिर समिति हापुड़ की ओर से सर्व श्री शिवकुमार मित्तल, महेश तोमर, बिजेन्द्र कंसल, अनुज मित्तल, खैलेन्द्र सैनी, कालीचरन सैनी, राकेश माहेश्वरी, लाला राज किशोर व सुरेश चन्द गुप्ता आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
समिति ने एक प्रेस नोट में बताया कि श्रीमद् भागवत शनिवार 17 जनवरी 2026 तक होगी और 18 जनवरी को पूर्णाहुति व प्रसाद वितरित होगा।

























