
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जनपद हापुड़ में बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा विभाग के 18 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए धौलाना के यू पी एस आई डी सी में एक दर्जन पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर निर्माता इकाइयों से 16 नमूने संग्रहित किए हैं जिन्हें प्रयोगशाला भेजा है। वहीं 10 जनवरी शनिवार को पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर निर्माता इकाइयों से दो नमूने संग्रहित किए और सघन निरीक्षण किया। दो इकाइयों पर पैकेजिंग नहीं होती पाई गई और दो इकाई बंद पाई गई। अन्य इकाइयों पर प्रवर्तन कार्रवाई फिलहाल चल रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के चार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, जनपद मेरठ के चार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, जनपद अमरोहा के तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और जनपद मुरादाबाद के सात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मिलकर एक साथ कार्रवाई की है।

























