
ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते 107 यात्री पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 107 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और भविष्य में बिना टिकट यात्रा न करने की हिदायत दी गई है। इस दौरान हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मुख्य टिकट निरीक्षक विनीत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शटल पैसेंजर, मेरठ खुर्जा पैसेंजर, मसूरी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पूर्णागिरि, जनशताब्दी, सिद्धबली जनशताब्दी, आला हजरत, काशी विश्वनाथ, इंटरसिटी एक्सप्रेस, पद्मावत में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 107 यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे 18,970 रुपए किराया और 26,750 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान आरपीएफ की टीम भी मौजूद रही।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























