
‘विकसित उत्तर प्रदेश–समर्थ उत्तर प्रदेश 2047’ अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए जनपदीय नोडल अमित कुमार शर्मा सम्मानित
हापुड़,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com):विकसित उत्तर प्रदेश–समर्थ उत्तर प्रदेश 2047’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ ने जनपदीय नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके द्वारा अभियान के दौरान विद्यालयों में QR कोड आधारित सुझाव संग्रहण, जनजागरूकता तथा शिक्षक-छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अमित कुमार शर्मा द्वारा किए गए कार्य जिले के अन्य विद्यालयों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके प्रयासों से विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 जैसी महत्वाकांक्षी योजना में जनभागीदारी का दायरा उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है।
सम्मान प्राप्त करते हुए अमित कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश के सर्वांगीण विकास की नींव है और इसे सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। मैं भविष्य में भी इसी निष्ठा से कार्य करता रहूँगा।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739


























