
पुलिस ने तीन धोखेबाज दबोचे
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने धोखाधड़ी करने की घटना में फरार व वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेजों आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा रजिस्ट्री की छायाप्रतियां व मोबाइल बरामद किए है।आरोपी पिलखुआ के गांव अनवरपुर का सचिन,शाहपुर फगौता का मालवीय शर्मा तथा बीबी नगर थाना का गांव उसरावा का राजीव शर्मा है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706

























