
मिलावटी शहद सील करने का मामला: कई वर्षों से हो रही है शहद की सप्लाई
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड़ पर स्थित नवीन मंडी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर 22.50 लाख रुपए का शहद बरामद कर उसे सील कर दिया। यह शहद मिलावटी बताया जा रहा है जिसमे से महक आ रही थी जिसे हरियाणा से लाकर डिमांड के अनुसार जगह-जगह भेजा जाता था। इस शहद को आंध प्रदेश भेजा जाना था। टीम ने 500 केन जब्त की है। एक केन में 30 किलो मिलावटी शहद भरा हुआ था। बता दें कि यह शहद का व्यापार काफी पुराना है। यह शहद तुंगनाथ ट्रेडर्स का बताया जा रहा है जिसके संचालक अंकित गर्ग हैं। अचंभे की बात तो यह है कि शहद की केन पर किसी प्रकार की लेबलिंग नहीं की गई है जोकि पैकेजिंग नियमों का उल्लंघन करती है। ना तो पैकेजिंग बोतल पर एक्सपायरी अंकित है और ना ही एमआरपी, ऐसे में संभावना है कि टैक्स चोरी कर लाखों-करोड़ों रुपए का व्यापार किया जा रहा है जिससे राजस्व को चूना लग रहा है। वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























