
अवैध खनन में लिप्त तीन डंपर व दो जेसीबी सीज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सलाई में रात के अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार सोमवार की रात गांव सलाई पहुंचे और अवैध खनन में लिप्त तीन डंपर, दो जेसीबी को पकड़ कर सीज कर दिया। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। तहसीलदार का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का क्रम लगातार जारी रहेगा।
मामला रविवार सोमवार की रात का है जब हाफिजपुर क्षेत्र के गांव सलाई के जंगल में तहसीलदार ने छापा मार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इसके बाद तहसीलदार ने तीन डंपर, दो जेसीबी को पकड़ लिया।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























