
कैंटीन में काम करते मिले बाल श्रम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना एएचटी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया।इस अभियान के दौरान टीम ने दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान थाना बाबूगढ़ व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में काम कर रहे चार बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया।टीम प्रतिष्ठान के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
























