
पिलखुवा: बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी सुखलाल की मढेया सफी की मस्जिद पिलखुवा के रूप में हुई है। मृतक नगर निगम में सुपरवाइजर का कार्य करता था। परिजनों में कोहराम मचा है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
मामला मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास का है जब पिलखुवा के पिलर नंबर-20 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से विश्वनाथ की मौत हो गई। विश्वनाथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि सड़क हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867
























