
गढ़मुक्तेश्वर में मीना मंच का प्रशिक्षण सम्पन्न
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बीआरसी कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर पर मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों के द्वारा प्रगति के पंख के विभिन्न विषयों जैसे मेरी थाली, चुप्पी तोड़ो, दर्पण की ओट में, आओ परिवेश बदलें, मन तंदुरुस्त तो तन तंदुरुस्त, स्वच्छ शौचालय स्वच्छ विद्यालय, व्यक्तिगत स्वच्छता की आदतें, स्वस्थ जीवन की कुंजी पर चार्ट बनाकर बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।इसके साथ ही आधा फुल कॉमिक के 6 भागों पर प्रतिभागियों द्वारा सुंदर प्रेरणादायक लघु नाटिकाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी को प्रशिक्षण रोचक व लाभदायक लगा और सभी ने भविष्य में भी ऐसे
प्रशिक्षण होने की आशा व्यक्ति की। मास्टर ट्रेनर्स संतोष कुमारी व रश्मि शर्मा द्वारा सभी सहभागियों का धन्यवाद किया गया कि सभी ने प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक ग्रहण किया और अपना पूर्ण सहयोग दिया।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























