
नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो किए सीज
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के एआरटीओ विभाग तथा यातायात पुलिस ने मंगलवार को हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। एआरटीओ विभाग की टीम और यातायात पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से सड़क पर दौड़ रहे ऑटो के कागजों की जांच की। उल्लंघन मिलने पर ऑटो को सीज कर दिया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एआरटीओ हापुड़ रमेश कुमार चौबे व यातायात सीओ राहुल यादव ने मिलकर बाबूगढ़ में ट्रैफिक रूल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना दस्तावेज पूरे कर सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया और जरूरत पड़ने पर ऑटो को सीज भी किया। अधिकारियों के निर्देश है कि प्रपत्र पूरे करने के पश्चात ही ऑटो को सड़क पर उतारा जाए।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























