
गोकशों के गैंग और पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश घायल, चार दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस और गोकशों के बीच रविवार की रात चली गोली में एक गोकश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित चार गोकशों को धर दबोचा।पुलिस ने मौके से एक बैल,बाइक,पशु कटान में प्रयुक्त औजार, तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया है।गढ़मुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस रविवार की रात चैकिंग कर रही थी कि एक सूचना पर पुलिस ने गांव अल्लाबक्शपुर के जंगल में नाले के किनारे ईख के खेत में गोकशी की फिराक में लगे गोकशों के एक गैंग को जा घेरा और उन्हें गोकशी न करने के लिए ललकारा।गोकशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की और गोली लगने से एक गोकश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित चार गोकशो को धर दबोचा।पुलिस ने गोकशो के कब्जे से एक प्रतिबंधित जीवित पशु, अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, एक सुपर स्प्लेंडर बाइक एवं पशु कटान करने के औजार बरामद किए है।गोकशो ने प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम 1. आकिल पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला झण्डे वाला मीरा की रेती थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल पता मौहम्मदाबाद थाना गजरौला जनपद अमरोहा (घायल)2. नदीम पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला झण्डे वाला मीरा की रेती थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल पता मौहम्मदाबाद थाना गजरौला जनपद अमरोहा 3. जैद पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला झण्डे वाला मीरा की रेती थाना गढंमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ 4. अकबर पुत्र गफ्फार निवासी मौहम्मदाबाद थाना गजरौला जनपद अमरोहा बताया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























